अभी बस अभी…

अभी थोड़ी देर पहले इस जिले में आतंकवादी हमला हुआ
भीड़ में कुचली गई अभी एक मज़दूर की ज़िंदगी


अभी थोड़ी देर पहले देश और नागरिकता को लेकर जोरदार धरती और आसमानी धमाका हुआ
अभी थोड़ी देर पहले 19 लाख लोग से अधिक एनआरसी लिस्ट से बाहर कर दिए गए


एनआरसी लिस्ट से बाहर हुए लोग कहने लगे कि नागरिकता क्यों नहीं मिली
और क्यों न मिलेगी हमें?


नागरिकता नहीं मिलेगी तो लड़ेंगे
चाहे कटेंगे या मरेंगे


इस आवाज पर एक सरकारी हरामजादे ने
कहा कि-  तुम लोग बांग्लादेशी हो
तुम सब एनआरसी लिस्ट से बाहर कर दिए गए
केवल फुटपाती हो


तुम सब का नाम इस राज्य के नक्शे से बाहर कर दिया गया है
तुम सबका यह राज्य नहीं
यह देश नहीं..


फिर उसने कहा कि-
लड़ो! लड़ो! कटो !कटो! मरो! मरो..
जैसे चाहिए वैसे नागरिकता साबित करो..'


कि अभी बस अभी एक बच्चे ने भात-भात रटते हुए दम तोड़ दिया
पुलिस के सामने अभी एक पुलिस ने मेरी अनपढ़ माँ को कुत्ते जैसे दुत्तकारा


अभी बस अभी एक किसान की पगड़ी उछाली गई दूर खेतों में
मैंने आँखों से देखा अभी कि
चलती हुई ट्रेन से एक टीटी ने
बिना टिकट के जाते हुए चाय बागान के मज़दूर को फेंक दिया


अभी बस अभी एक कट्टर हिंदू-पशु ने
देश के तिरंगे पर गू-मूत कर चला गया


लहराते हुए गन्ने के खेतों के बीच शौच करने जाती हुई मेरी बहन को अभी कुछ दरिंदों ने
धर-दबोच कर मारा और ज़मीन में गाड़ा
अभी बस अभी कुछ दोगले ज़मींदारों ने मेरी कमज़ोरी का फ़ायदा उठाया


अभी बस अभी मैं कविता ही लिख रहा था
एक कम्युनिस्ट किताब ही पढ़ रहा था
कि एक मनुष्यता और देश का हत्यारा कुत्ता की तरह सनक रहा था


कह रहा था कि कविता लिखना छोड़ दो
और कम्युनिस्ट किताबें पढ़ना छोड़ दो


वरना जेल जाओगे
और गरम मसाले की तरह पीसे जाओगे


Popular posts
NEWS
Image
NEWS
Image
देश के कुछ हिस्सों में कोरोना की स्थिति गंभीर, स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा, भारत अभी स्टेज तीन से दूर
प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी एम्स के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि सुरक्षा उपकरणों की मांग करने वाले डॉक्टर या स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य कर्मचारियों को गुणवत्ता के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराना जरूरी है। इनकी कमी के कारण ही डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ इसकी मांग कर रहा है, लेकिन जो लोग इस मुद्दे को उठा रहे हैं उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके लिए डॉक्टरों ने पीएम नरेंद्र मोदी से सख्त आदेश जारी करने की अपील भी की है।
पांचवां टी- ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग- केजरीवाल ने बताया कि बिना कोरोना की तैयारियों पर नजर रखे और बिना मॉनिटरिंग किए कोरोना से जंग नहीं जीती जा सकती। उन्होंने कहा कि मैं पूरी व्यवस्था पर खुद नजर रखे हुए हूं। हम इसे हरा कर रहेंगे।