NEWS
NEWS


" alt="" aria-hidden="true" />कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का मानना है कि फिलहाल देश के कुछ हिस्सों में स्थिति गंभीर बनी हुई है। इन कोरोना हॉटस्पॉट पर स्पेशल फोकस सबसे जरूरी है। एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि कुछ हिस्सों में कोरोना का संक्रमण क्षेत्रीय स्तर पर शुरू हुआ है, लेकिन अभी देश तीसरी स्टेज तक नहीं पहुंचा है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव कुमार अग्रवाल का कहना है कि हम अभी भी स्टेज तीन से दूर हैं। इसे यही रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें तमाम प्रयास कर रहे हैं।



Popular posts
NEWS
Image
उन्होंने बताया कि 27 और 30 मार्च के अलावा 01 और 03 अप्रैल को चार चरण में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 20-20 मिनट के इस वेबीनार में इंफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिस से लेकर पल्मोनरी, हार्ट, नेफ्रोलॉजी, कोविड मैनेजमेंट इत्यादि बिंदुओं पर जानकारी दी जाएगी।
हरियाणा के कैथल जिले में एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान में घुसने की कोशिश की दौरान पकड़ी गई।
Image
सोमवार को एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि दुनिया में जितने केस आए हैं उसके मुकाबले भारत में बहुत कम मामले हैं। कई क्षेत्रों में अब जांच भी बढ़ गई हैं। इसके बाद भी मरीज कम ही सामने आ रहे हैं। इससे जाहिर होता है कि हमें बहुत ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है। कुछ क्षेत्रों में इस पर ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने विश्वास जताया कि इन स्थानों पर प्रशासनिक कार्य काफी किए जा रहे हैं। उन्होंने ये भी अपील की है कि लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन जरूर करना है। अभी तक यही तरीका है जिसकी बदौलत कोरोना वायरस को रोक पाए हैं।