न्यायिक अधिकारी गाड़ी छोड पैदल चले

बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण की चिंता न्यायिक अधिकारियों तक पहुंच गई है। प्रभारी जनपद न्यायाधीश देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में सभी न्यायिक अधिकारी ने गाड़ी छोड़ पैदल कचहरी आए। प्रभारी जनपद न्यायाधीश ने ईंधन युक्त वाहन का प्रयोग कम करने की दिशा में पहल की है। पैदल आने वालों में अपर जिला जज अनिरुद्ध तिवारी, रजनीश कुमार, मनोज कुमार मिश्र, नवीन सिंह, सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी, विष्णु प्रताप, सहित सभी न्यायिक अधिकारी शामिल रहे



Popular posts
NEWS
Image
NEWS
Image
देश के कुछ हिस्सों में कोरोना की स्थिति गंभीर, स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा, भारत अभी स्टेज तीन से दूर
प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी एम्स के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि सुरक्षा उपकरणों की मांग करने वाले डॉक्टर या स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य कर्मचारियों को गुणवत्ता के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराना जरूरी है। इनकी कमी के कारण ही डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ इसकी मांग कर रहा है, लेकिन जो लोग इस मुद्दे को उठा रहे हैं उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके लिए डॉक्टरों ने पीएम नरेंद्र मोदी से सख्त आदेश जारी करने की अपील भी की है।
पांचवां टी- ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग- केजरीवाल ने बताया कि बिना कोरोना की तैयारियों पर नजर रखे और बिना मॉनिटरिंग किए कोरोना से जंग नहीं जीती जा सकती। उन्होंने कहा कि मैं पूरी व्यवस्था पर खुद नजर रखे हुए हूं। हम इसे हरा कर रहेंगे।