कपिल मिश्रा ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली में 8 फरवरी को सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। दरअसल दिल्ली के चुनाव में हिंदुस्तान और पाकिस्तान का सोशल मीडिया वॉर तब शुरू हुआ जब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बयान में कहा कि वह शाहीन बाग के लोगों के साथ खड़े है। उसके बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आप और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया कि दोनों पार्टियों ने मिलकर शाहीन बाग जैसे पाकिस्तान खड़े किए है। उन्होंने लिखा जब देशद्रोही ऐसे पाकिस्तान खड़े करेगा तो 8 फरवरी को हिंदुस्तान भी खड़ा होगा।
यह था मामला