एम्स में कोरोना के मरीजों के लिएः . एम्स ट्रामा सेंटर के आईसीयू में 20 बेड। . झज्जर स्थित कैंसर अस्पताल में 50 आइसोलेशन, 25 आईसीयू बेड। . बर्न एंड प्लास्टिक ब्लॉक में 30 आईसीयू बेड। . 150 आइसोलेशन बेड अलग से आरक्षित किए गए।

एम्स में कोरोना के मरीजों के लिएः
. एम्स ट्रामा सेंटर के आईसीयू में 20 बेड। 
. झज्जर स्थित कैंसर अस्पताल में 50 आइसोलेशन, 25 आईसीयू बेड।
. बर्न एंड प्लास्टिक ब्लॉक में 30 आईसीयू बेड।
. 150 आइसोलेशन बेड अलग से आरक्षित किए गए।


Popular posts
NEWS
Image
NEWS
Image
पांचवां टी- ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग- केजरीवाल ने बताया कि बिना कोरोना की तैयारियों पर नजर रखे और बिना मॉनिटरिंग किए कोरोना से जंग नहीं जीती जा सकती। उन्होंने कहा कि मैं पूरी व्यवस्था पर खुद नजर रखे हुए हूं। हम इसे हरा कर रहेंगे।
उन्होंने बताया कि 27 और 30 मार्च के अलावा 01 और 03 अप्रैल को चार चरण में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 20-20 मिनट के इस वेबीनार में इंफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिस से लेकर पल्मोनरी, हार्ट, नेफ्रोलॉजी, कोविड मैनेजमेंट इत्यादि बिंदुओं पर जानकारी दी जाएगी।
हरियाणा के कैथल जिले में एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान में घुसने की कोशिश की दौरान पकड़ी गई।
Image